भगोड़े अमृतपाल सिंह ने हाल ही में वीडियो जारी कर सन्देश दिया है, इस वीडियो मैसेज में अमृतपाल के तेवर ढीले दिखाई दे रहे है साथ ही वो यह भी कहता दिख रहा है कि उसकी गिरफ़्तारी ऊपर वाले के हाथ में है।
इस वीडियो के माध्यम से अमृतपाल सिंह बैसाखी के दिन सरबत खालसा बुलाने की अपील कर रहा है।
क्या है सरबत खालसा ?
सरबत खालसा किसी बड़े मसले पर सिख संगठनों के द्वारा बुलाई गयी बैठक को कहा जाता है, इस बैठक में देश-विदेश से भी लोग आते हैं, सरबत खालसा को अकाल तख़्त एवं सिख धर्म के जत्थेदार बुलाते हैं।
16वीं शताब्दी में सिखों के चौथे गुरु श्री रामदास ने इस प्रथा को शुरू किया था। इसके अंतर्गत साल में दो बार सिख समुदाय वैशाखी और दीवाली पर एकजुट होकर धार्मिक और राजनीतिक बातें की जाती थी।
गौरतलब है कि सरबत खालसा हमेशा ही विवादों में रहा है। जब भी इसकी घोषणा होती है पंजाब में भारी पुलिस लगाई जाती है, अमृतपाल ने जत्थेदार से अपील की है और SGPC सिखों धर्म की सर्वोच संस्था है, अगर वो इसकी कॉल देती है तो निश्चित तौर पर सरकार को चुनौती मिलेगी।