पटना रेलवे स्टेशन पर अश्लील फिल्म चलने का मामला सोशल मीडिया पर ठंडा भी नहीं हुआ था और अब भागलपुर में रात 10 बजे अम्बेडकर चौक पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर वैश्यावृति का विज्ञापन चलने लगा, इस मैसेज के प्रचारित होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी। यह अश्लील मैसेज लगभग 10 मिनट तक चलता रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही SDO धनंजय कुमार, DSP अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। सिटी DSP अजय चौधरी ने बताया कि तकनीकी कारण/खराबी की वजह से ऐसी समस्या आ रही है, इसके समाधान के लिए टेक्नीशियन को बुलाया गया है।