Gurugram : भौंडसी स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर के विशाल दीक्षांत परेड स्थल में कमांडो विंग के N-1 बैच का दीक्षांत समारोह हुआ। ट्रेनिंग के बाद अब हरियाणा पुलिस बल को और अधिक मजबूती देने के लिए फोर्स में 515 कमांडो शामिल हो गए हैं।
दीक्षांत समारोह में Intelligence Bureau के निदेशक तपन कुमार डेका ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण कर उनकी सलामी ली। कार्यक्रम में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।