हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता के लिए 3 पोर्टल लांच किए हैं, मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके इस हेतु ‘ताऊ से पूछो’ चैट बॉट वेब और व्हाट्सऐप पोर्टल लांच किया है।
साथ ही PWD रेस्ट हाउस और हरियाणा भवन बुक करने के लिए भी ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात की गयी है।
दिव्यांग प्रोएक्टिव पेंशन के लिए भी पोर्टल बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि विधायकों और अन्य वीआईपी के लिए रेस्ट हाउस में कोटा फिक्स किया गया है।
परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित सवालों के लिए वेब बेस्ड चैट बॉट सोलुश्यन के साथ-साथ ताऊ से व्हाट्सएप बॉट के जरिए भी लोग सवाल पूछ सकेंगे। मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि ताऊ से व्हाट्सएप बॉट पीपीपी पर पूछे जाने वाले सवालों का घर बैठे ही जवाब मिल सकेगा।