अगर आपको व्हाट्सप्प या सोशल मीडिया पर कोई पार्ट टाइम जॉब ऑफर करे तो सावधान हो जाइए, हो सकता है वो आपसे ठगी करना चाहता हो। यह गिरोह बहुत ही प्रोफेशनल तरह से आपको मैसेज करता है जिसमें आपको घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया जाता है, जिसमें घर बैठे ऑनलाइन काम करने पर आपको 800 रूपये से 3000 रूपये प्रतिदिन देने बात कही जाती है।
शुरुवात में कुछ यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने या किसी होटल की वेबसाइट लिंक को फेसबुक पर पोस्ट करके आपसे स्क्रीनशॉट माँगा जाएगा, ऐसे आसान टास्क पुरे करके स्क्रीनशॉट भेजने पर कुछ रूपये आपके गूगल पे या अन्य माध्यम से आपके अकाउंट में भी भेजे जाएंगे। इसके बाद आपको टेलीग्राम एप का लिंक भेजा जाएगा जो कि भुगतान करने का लिंक होता है, लेकिन आपके खाते में पहले पैसे आ चुके हैं इस लिए आप शक नहीं करेंगे और लिंक पर क्लिक कर देंगे, जिसके बाद आपके अकाउंट से मोटी रकम साफ़ कर दी जाएगी।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर एवं महाराष्ट्र के पुणे सहित देश के अन्य हिस्सों से इस तरह की शिकायतें साइबर क्राइम थाने में की जा रही हैं। अगर आपके पास भी इस तरह का ऑफर या कोई लिंक आता है तो अनजान लिंक या व्यक्ति पर भरोसा ना करें।