21 अप्रैल को देश के कई मुख्यमंत्रियों से ले कर कई खिलाड़ियों, अभिनेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया गया है, इसके बाद ट्विटर ने साफ़ कर दिया है कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो पैसे तो देने ही पड़ेंगे।
इसी क्रम में अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा लिया गया था लेकिन अब सब्सक्रिप्शन लेने के बाद उनका ब्लू टिक वापस आ गया है, जिस पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्विटर के मालिक एलन मस्क का धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने उत्तर प्रदेश की देशी भाषा में लिखा कि ‘ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ , नील कमल ✔️ लग गवा हमार नाम के आगे !
अपने ट्वीट के अंत में उन्होंने कहा कि “तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk”