बृज भूषण शरण सिंह के विरोध में धरने पर बैठे पहलवानों ने बड़ा निर्णय लिया है।
विनेश फोगाट ने एक भावुक फेसबुक पोस्ट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि धरने पर बैठे हुए सभी पहलवान उत्तराखण्ड के हरिद्वार में जाकर गंगा जी में अपने मेडल प्रवाहित करेंगे। उन्होंने बताया कि मेडल प्रवाहित करने के बाद सभी पहलवान आमरण अनशन पर बैठेंगे।
गौरतलब है कि विरोध कर रहे पहलवान लंबे समय से बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, इससे पहले देश की नई संसद भवन के उद्घाटन के दिन संसद का घेराव करने जा रहे हैं पहलवानों को पुलिस द्वारा डिटेन किया गया था।