उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर दबिश का सिलसिला जारी है, इसी क्रम में यूपी पुलिस द्वारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में लम्बे समय से फरार चल रहे 50,000 रुपए के इनामी बदमाश मोनू चौधरी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। अपराधी मोनू पर हत्या, लूट और रंगदारी सहित 12 मुकदमे दर्ज थे। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हैं।