मुंबई में लिव इन में रह रही 32 वर्षीय युवती की उसके पाटर्नर ने हत्या कर दी, यह हत्या दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्या कांड जैसा है क्योंकि इस मामले में भी युवक ने उसकी पार्टनर के टुकड़े किए, और वो उन टुकड़ों के साथ ही रह रहा था. फ़िलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है
कैसे हुआ खुलासा –
नयानगर थाने में इसी बिल्डिंग से एक आदमी ने पुलिस को फ़ोन करके बताया कि उनके पड़ोस से अजीब सी दुर्गन्ध आ रही है, जिसके बाद पुलिस की जाँच में इस मामले का खुलासा हुआ, बताया जा रहा है कि आरोपी ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़े किए थे, जिनमें से कई टुकड़े वह फेंक भी चुका था.