गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करवाए जा रहे धर्मांतरण के केस में एक चैट सामने आई है जिसमें छात्र कर रहा है कि मैं अभी स्कूल में हूँ, जिसके जवाब में मौलवी कहता है कि आज जुमा है आज नमाज पढ़ना बहुत जरुरी है।
ये चैटिंग मस्जिद के एक मौलवी और उसके जाल में फंसे एक जैन परिवार के नाबालिग लड़के के बीच की है। इसमें नाबालिक छात्र को वुजू करने और नमाज पढ़ने के बारे में भी बताया गया है। ये चैट पिछले साल दिसंबर की है।
धर्मांतरण के जाल में फंस चुका था नाबालिग छात्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन परिवार से सम्बन्ध रखने वाला इस लड़के का पूरी तरह से ब्रैनवॉश किया जा चूका है क्योंकि यह लड़का अपने अन्य साथियों को भी ऐसी सलाह दे रहा था। धर्मांतरण के खुलासे के बाद भी यह लड़का अपने धर्म में लौटने को तैयार नहीं है। नाबालिक छात्र अभी भी छुप छुप कर नमाज पढ़ रहा है। जानकारों का कहना है कि इस छात्र को मजबूत काउंसिलिंग की जरूरत है।