अयोध्या में राम मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा है और दिसंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा। लम्बे समय से चल रहे राम भक्तों का इन्तजार अब ख़त्म हो रहा है क्योंकी सूत्रों के अनुसार अगले वर्ष 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर को विधिवत पूजा-पाठ एवं विधिविधान के पश्चात् भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होने वाली पूजा में सम्मिलित होंगे।