केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किए जाने के बाद अब सहारा समूह में निवेश करने वाले लोगों के फंसे हुए पैसे मिलने की राह अब आसान होती दिखाई दे रही है। इस पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों में जमा धनराशि निवेशकों को वापस लौटाई जाएगी।
*कौन कर सकता है अप्लाई*
पोर्टल के माध्यम से जिन निवेशकों की जमा करने की अवधि पूरी हो चुकी है वो अपना दावा ऑनलाइन पेश कर सकते हैं।
फ़िलहाल इस पोर्टल के माध्यम से सहारा ग्रुप की 4 कंपनियों के पैसे लौटाए जाएंगे –
1. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
2. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड
3. हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
*5000 करोड़ रुपये किए जाएंगे ट्रांसफर*
गौरतलब है कि सहारा समूह की इन सहकारी समितियों के पास पैसे जमा करने वाले निवेशकों को राहत दिलाने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर की थी, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने इनके दावों की भरपाई के लिए 5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था।
सरकार ने 29 मार्च को कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के करीब 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसे लौटाए जाएंगे। यह घोषणा उच्चतम न्यायालय के 5,000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने के आदेश के बाद की गई थी।