Kerala : केरल में निपाह संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। दो संक्रमितों की मृत्यु के बाद राज्य सरकार और केंद्र सरकार अलर्ट पर है। राज्य में 9 पंचायतों के 58 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन 700 में से लगभग 77 लोग हाई रिस्क की श्रेणी में हैं।
एक 24 वर्षीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो निपाह रोगी (nipah virus) के निकट संपर्क में आया था, वह भी बुधवार को निपाह वायरस से संक्रमित मिला। जिससे राज्य में पॉजिटिव मामलों (Nipah virus positive case in kerala) की कुल संख्या पांच हो गई है।
दक्षिण कन्नड़ में भी अलर्ट जारी
केरल के साथ ही कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। कोझिकोड के जिला अधिकारी ए गीता ने सात पंचायतों में सभी शिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक और सरकारी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। सुबह सात से शाम पांच बजे तक सिर्फ दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें ही खोलने की मंजूरी दी गई है।