कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का हत्या का आरोप भारत पर लगाते हुए वहां की सरकार ने एक टॉप भारतीय राजनयिक को कनाडा छोड़ने का आदेश दिया है, गौरतलब है कि कनाडा में 17 लाख सिख समुदाय के लोग हैं और वोटबैंक की तरह प्रयोग करते हुए उनकी तुष्टीकरण के लिए यह निर्णय लिया गया है।
वहीं अब भारत ने भी ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए कुछ ही घंटों बाद एक सीनियर कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. राजयनिक को 5 दिनों के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।