मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़कोट, उत्तरकाशी में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर डबल इंजन सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को आवास की चाबी, स्वयं सहायता समूहों की बहनों को चेक एवं लखपति दीदी योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य कर रही मातृशक्ति को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का कर्म और मर्म का रिश्ता है। प्रधानमंत्री हर बार दोहराते है कि तीसरा दर्शक उत्तराखंड का होगा। इस पर हमारी सरकार लगातार कड़े और बड़े फैसलों से काम कर रही है। सख्त नकलरोधी कानून के बाद हमने कल ही कठोर दंगारोधी अध्यादेश को मंजूरी दी है।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का संकल्प लिया है, वह धरातल पर साकार होता दिख रहा है। यहां लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल से लग रहा है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 10 साल में देश का ऐसा कोई नागरिक नहीं है, जो लाभार्थी न हो। गरीब हो या अमीर, प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ हर किसी को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले वाले भारत की पहचान पिछलग्गु, अपनी बात न कह पाने वाला और कमजोर नेतृत्व वाला भारत था। लेकिन 10 साल में दुनिया के सामने भारत का बड़ा मान, सम्मान बढ़ा है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का राज्य से कर्म और मर्म का रिश्ता है। हर बार प्रधानमंत्री दोहराते हैं कि तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। इस पर हमारी सरकार काम कर रही है। हमने सख्त नकलरोधी कानून लागू कर देश मे नजीर पेश की है। कल हमने कठोर दंगारोधी अध्यादेश को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है। अब राज्य में दंगा, आगजनी, उपद्रव जैसी अशांति फैलाने वाली गतिविधि कोई नहीं चला सकता है। ऐसे लोगों को कानून में सजा भी मिलेगी और नुकसान की भरपाई भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकरोधी कानून के बाद नकल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई हुई है। इसके नतीजे भी सामने आए हैं। अब बेरोजगार युवाओं को मेहनत से एक नहीं बल्कि चार से पांच पांच नौकरी मिल रही है। हम लगातार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। इसके अलावा लोक सेवा आयोग के कलेंडर के मुताबिक समय पर परीक्षा का आयोजन और परिणाम भी समय पर निकल रहे हैं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, यमुनोत्री संजय डोभाल, पुरोला दुर्गेश्वर लाल, मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान, जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी अपर्ण यदुवंशी समेत अन्य मौजूद रहे।