Dehradun : मई के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर आई है, परिवहन विभाग में बसों व टैक्सी के किराए में वृद्धि किए जाने की ट्रांसपोर्टों की मांग को नकार दिया है।
गौरतलब है कि डीजल, बीमा राशि व अन्य खर्चों में वृद्धि का हवाला देकर संयुक्त रोटेशन के अंतर्गत चारधाम यात्रा करने वाली परिवहन कंपनियों किराए में 5% से 10% तक वृद्धि की मांग कर रही थी लेकिन परिवहन विभाग में यह कहते हुए उनकी मांगों को नकार दिया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण ने वर्ष 2022 में ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर वाहनों का किराया निर्धारण किया था।
प्रदेश में अप्रैल माह में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा की दृष्टिगत परिवहन विभाग में श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अधिकृत एवं पंजीकृत ट्रेवलिंग एजेंसी से ही या फिर अधिकृत एजेंट से ही बुकिंग कराएं।