बसपा ने तीन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, हरिद्वार से भावना पांडे को मिल सकता है टिकट
प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बसपा ने कमर कस ली है, हाईकमान से मिली सहमति के बाद गढ़वाल सीट पर धीर सिंह बिष्ट, टिहरी पर नेमचंद छुरियाल और अल्मोड़ा सीट पर नारायण राम बसपा के लोकसभा प्रत्याशी होंगे। बसपा ने राज्य में लोकसभा की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
साथ ही शुक्रवार को हरिद्वार में भावना पांडे बसपा में शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि वह हरिद्वार से बसपा की प्रत्याशी हो सकती हैं। शुक्रवार को ही हरिद्वार व नैनीताल सीटों पर प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा होगी।
वहीं, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर भी बसपा शुक्रवार को अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।