पौड़ी जनपद की कठूलस्यूं पट्टी के साथ असंख्य लोग उदास मन से अपने जांबाज को अंतिम विदाई दे रहे हैं। गलवान घाटी में शहीद हुए विकास खंड खिर्मू के कठूली गांव निवासी संजय रावत का पार्थिव आज उनके गांव कठूली पंहुच गया है। सुबह से ही अपने जांबाज की एक झलक पाने का आतुर थे। यहां हर किसी की आंख में आंसू हैं।
देश की रक्षा करने वाला हर जांबाज शहीद इसी तरह से सम्मान का पात्र बनता है, एक भारतीय के लिए इससे बड़ा सम्मान और कोई नहीं हो सकता। मां भारती के चरणों में शहीद संजय का बलिदान हम सब के लिए गौरव की भी बात है हमारे अभिमान की भी।
शहीद चाहे कहीं का भी हो लेकिन वह पूरे देश का अपना होता है। उसके आगे श्रद्धा स्वरूव मस्तक स्वतः ही झुक जाते हैं। बताया जा रहा है कि 10 बजे के करीब शहीद संजय रावत पूरे सैन्य सम्मान के साथ कठूली पहुंचेंगे, वहां उनके पार्थिव शरीर को दर्शकों के लिए रखा जाएगा। गांव को जाने वाली सड़कों पर भी लोग फूल मालाओं से सजे उन नीले वाहनों को देखकर श्रद्धा से सिर झुका रहे हैं।