बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अमरजीत उर्फ बिट्टू को हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में मौत के घाट उतार दिया है।
हरिद्वार पुलिस को यह सूचना मिली थी की अमरजीत जो कि बाबा तरसेम सिंह की हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पंजाब से उधमसिंह नगर की ओर जा रहा है। इस सूचना पर हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ ने कांबिंग करते हुए चेकिंग में आरोपी को पकड़ा जो की भागने लगा। शातिर अपराधी अमरजीत ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायर में अपराधी को भी गोली लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। डीजीपी अभिनव कुमार ने ANI से बातचीत में इसकी पुष्टि की है।