बिंग ब्रेकिंग: उत्तराखंड उपचुनाव में बद्रीनाथ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला की हुई जीत, 5 हजार से ज्यादा मतों से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी को हराया
बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने जीत हासिल की है । बुटोला ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी को लगभग 5224 मतों के अंतर से हराया है।
15वें चरण के मतगणना परिणाम
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1287
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1309
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 22
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 64
5 नोटा – 38
कुल वोट -2720
➡️ 15वें चरण के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 5224 मतों से विजयी रहे ।