पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला तीसरा पदक, 50 मीटर मेंस राइफल थ्री पोजीशन शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक।
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE: मनु भाकर और सरबजोत सिंह के बाद स्वप्निल कुसाले शूटिंग में भारत को मेडल जीताने वाले तीसरे शूटर बन गए हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के छठे दिन 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष शूटिंग में तीसरा स्थान हासिल करते हुए भारत की झोली में एक और ब्रॉन्ज मेडल डाला। इसी के साथ भारत ने पहली बार ओलंपिक के एक संस्करण में एक खेल में तीन मेडल जीते हैं।
शूटिंग के अलावा बॉक्सिग, तीरंदाजी, बैडमिंटन और हॉकी टीम भी आज ऐक्शन में होगी। पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के छठे दिन यानी एक अगस्त को कौन-कौन अपना मुकाबला खेलेगा और इन मैचों में की लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलती रहेगी…
India Olympic Games 2024 day 6 Schedule
दोपहर 2:31 बजे- तीरंदाजी – पुरुष व्यक्तिगत 1/32- प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन)
दोपहर 3:10 बजे- तीरंदाजी – पुरुष व्यक्तिगत 1/16- प्रवीण जाधव (योग्यता के अधीन)
दोपहर 3:30 बजे- शूटिंग – 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला क्वालिफिकेशन- सिफ्ट कौर समरा, अंजुम मौदगिल
दोपहर 3:45 बजे आगे- नौकायन – पुरुषों की डिंगी रेस 1-2- विष्णु सरवनन
शाम 4:30 बजे- बैडमिंटन – पुरुषों का डबल्स क्वार्टरफाइनल- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/ चिराग शेट्टी बनाम आरोन चिया और सोह वूई यिक (मलेशिया)
शाम 5:40 बजे के बाद- बैडमिंटन – पुरुषों का सिंगल्स राउंड ऑफ 16- लक्ष्य सेन बनाम एच.एस. प्रणय
शाम 7:05 बजे- नौकायन – महिलाओं की डिंगी रेस 1-2- नेत्रा कुमानन
रात 10 बजे- बैडमिंटन – महिलाओं का सिंगल्स राउंड ऑफ 16- पी.वी. सिंधु