रुद्रप्रयाग: समळौ॑ण संस्था की पहल पर त्रियुगीनारायण में वर-वधु ने समळौ॑ण पौधा रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
जनपद रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण के बिष्णु मन्दिर परिसर में महाराष्ट्र प्रान्त निवासी श्री इन्द्रजीत सिंह जुनेजा एवं श्रीमती सोनिका जुनेजा की पुत्री की शादी के उपलक्ष में वर वधू रौनिक जुनेजा एवं मोहित घडी, पुत्र डॉ प्रकाश घाड़ी ने सन्तरे का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन के चमोली शाखा के सलाहकार एवं संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता श्री मंगला कोठियाल जी ने किया, पौधा युवा पर्यावरण विद् शिक्षक श्री मनोज कुमार सती ने भेंट किया, श्री कोठियाल जी ने कहा कि गौरतलब है कि इस मन्दिर में भगवान शिव पार्वती की शादी हुई थी। संस्कारों की याद में समळौ॑ण पौधारोपण एक भावनात्मक आंदोलन के साथ साथ एक रीति रिवाज एवं परम्परा बन चुका है, परिवार के सभी सदस्य अपनत्वपन की भावना से वृक्षों का संरक्षण कर रहे हैं, जिससे हरियाली को बढ़ावा मिल रहा है, और पर्यावरण भी मजबूत हो रहा है। उक्त अवसर पर डाक्टर प्रकाश घाडी, दुल्हे की मां डाक्टर मन्जू श्री घाड़ी कैलाश कंडवाल, मीडिया से प्रकाश, प्रदीप मा॑जेकर , पहाड़ के सुप्रसिद्ध यू ट्यूबर हर्षमणी शास्त्री पंडित सर्वेश्वर भट्ट आदि उपस्थित थे। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी पंडित पारेश्वरानन्द भट्ट ने ली।