दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा लोकगायक विवेक नौटियाल व दर्शन फर्स्वाण का “नंदा भवानी” लोकगीत।
देवभूमि उत्तराखंड की अधिष्ठात्री देवी माँ नंदा को समर्पित लोकगायक विवेक नौटियाल व दर्शन फर्स्वाण का नया गीत नंदा भवानी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। यह गीत जनपद जनपद चमोली में आयोजित होने वाली नंदा लोकजात पर आधारित है।
उत्तराखंड के पहाड़ी अंचल में भाद्रपद (भादों) के मास को माँ नंदा को समर्पित मास कहा जाता है इस माह में उत्तराखंड व मुख्यतः जनपद चमोली के विभिन्न क्षेत्रों में माँ नंदा का उत्सव मनाया जाता है। इसी में प्रमुख उत्सव जनपद चमोली के नंदानगर के कुरुड़ में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली नंदादेवी लोकजात प्रमुख है।
माँ नंदा को समर्पित इस गीत को लोकगायक विवेक नौटियाल ने जितना बखूबी लिखा है उतना ही बखूबी दर्शन फर्स्वाण के साथ गाया भी है। इस गीत में पवन गुसाईं और राकेश भट्ट ने संगीत दिया है व इस गीत के रिकार्डिस्ट पवन गुसाईं (केदार स्टूडियो) है साथ ही कैमरा एडिट नवी बर्त्वाल ने किया है
यह गीत यूट्यूब पर दर्शन फर्स्वाण ऑफिशियल चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया है।