चमोली: ग्रामीणों ने पितृ विसर्जन के अवसर पर दिवंगतों के नाम पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
चमोली । जनपद चमोली के कर्णप्रयाग प्रखंड के ग्रामसभा ढुंगल्वाली में ढुंग गाँव के ग्रामीणों ने पितृ विसर्जन के अवसर पर गाँव में दिवंगत लोगों के स्मृति में पौधरोपण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर गाँव के नंदा देवी मंदिर प्रांगण में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्षा श्रीमती देवेश्वरी देवी ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण प्रेमी श्री मंगला कोठियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश कोठियाल , श्रीमती भुवनेश्वरी देवी , श्रीमती रमा देवी, श्रीमती लज्जू देवी, श्रीमती प्रीति देवी , श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती सरला देवी, श्रीमती तुलसी देवी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।