चमोली: कर्णप्रयाग विकासखंड के ढुंग गाँव मे ग्रामीणों ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया योगाभ्यास, योग जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर ग्रामीणों ने व्यक्त किए विचार।
जनपद चमोली के कर्णप्रयाग विकासखंड स्थित ढुंग गाँव में ग्रामीणों ने 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास व योगभ्यास के साथ मनाया। योग दिवस के अवसर पर प्रातः समस्त ग्रामवासियों ने नंदा देवी मंदिर परिसर में योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य कर रहे समाजसेवी श्री मंगला कोठियाल ने ग्रामीणों को विभिन्न योगासनों से अवगत कराया।
योगाभ्यास के उपरांत ग्रामीणों द्वारा “दैनिक जीवन में योग का महत्व” विषय पर विस्तृत चर्चा कर योग के महत्व को जाना। इस दौरान श्री मायाराम कोठियाल,श्री अनिल कोठियाल, श्री गजेंद्र प्रसाद कोठियाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा श्रीमती देवेश्वरी देवी ने योग के महत्व को बताते हुए कविता प्रस्तुत की।

इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश कोठियाल, श्री संतोष कोठियाल, विनय कोठियाल, श्रीमती जशोदा देवी, श्रीमती विजया देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती लज्जू देवी, श्रीमती भुवना देवी, श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती शांति देवी, श्रीमती रमा देवी, प्रीति कोठियाल, रेखा बंगवाल, मीनाक्षी खण्डूरी उपस्थित रहे।