आज मध्यप्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 11वीं वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक संचालित की जाएगी।
इस ट्रेन का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक का सफर पौने आठ घंटे में तय होगा। 1128 सीटों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 16 कोच हैं, इनमें से 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव क्लास के डिब्बे हैं। इस ट्रेन में यात्रा करने का प्रति व्यक्ति किराया दो हजार रुपए से लेकर तीन हजार 300 रुपए तक हो सकता है। फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू नहीं की गई है और न ही इसका समय फिलहाल तय नहीं किया गया है। आम यात्रियों के लिए जल्द ही आइआरसीटीसी से भी इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।