दिल्ली महिला कांग्रेस सेवादल की अध्यक्षा राजकुमारी गुप्ता ने दिल्ली स्थित अपना घर पूर्व सांसद राहुल गाँधी के नाम किया है। कांग्रेस नेत्री ने वीडियो शेयर कर के यह जानकारी दी कि यह 4 मंजिला घर है जो कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के समय पर मिला था। उन्होंने कहा कि मोदी जी, राहुल जी को घर से निकाल सकते हैं, लेकिन लोगों के दिल से नहीं।
गौरतलब है कि राहुल गाँधी की सदस्यता जाने के बाद उन्हें अपना सरकारी आवास खाली करने के आदेश दिए गए थे, और जल्द ही वो अपना सरकारी निवास खाली करेंगे।