हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को वैध किए जाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है, अब सरकार इस पर गंभीर दिखाई दे रही है। प्रदेश में भांग की खेती को लीगल करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 5 सदस्यीय सर्वदलीय कमेटी गठित की है, आगामी एक महीने में यह कमेटी भांग के गुण, औषधीय फायदे, अन्य प्रयोग के साथ ही दुरूपयोग की रिपोर्ट सौंपेगी इस रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि भांग को प्रदेश में किन नियमों एवं किस स्तर पर वैध किया जाएगा।