शनिवार सुबह दिल्ली के टिकरी कलां के PVC मार्केट में एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई, सुबह के समय तेज हवा चलने की वजह से आग और अधिक तेजी से फैली। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गयी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग की तीव्रता को देखते हुए इसे मध्यम श्रेणी का घोषित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार इस हादसे में किसी व्यक्ति को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है जबकि हुए कुल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।