जरा सोचिए, आप अपने घर या ऑफिस में बैठे हों, और आपके मोबाइल में मैसेज आता है कि आपके बैंक खाते में 80000 रूपये आए हैं। आपको लगता है कि ऐसा सिर्फ कल्पना में ही हो सकता है तो आप गलत हैं क्योंकि गूगल पे में आई तकनीकी समस्या के कारण बहुत से लोगों के अकाउंट में 4000 हजार से ले कर 88000 रूपये तक ट्रांसफर हो गए।
हालंकि यह पता चलते ही गूगल पे ने अपनी गलती सुधारते हुए कुछ ही देर में ट्रांसफर की गयी धनराशि वापस ले ली गयी लेकिन मजे की बात यह है कि अगर इस बीच यह धनराशि किसी ने खर्च कर दी हो या किसी अकाउंट में ट्रांसफर कर दी हो तो गूगल पे रिकवरी के लिए कोई कार्रवाई नहीं करेगा ना ही उनसे यह धनराशि वापस मांगी जाएगी।