कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जारी हैं, जिसमें 20 अप्रैल तक नामांकन दर्ज किया जा सकता है। इसी बीच एक नामांकन ने सबका अपना ध्यान आकर्षित किया है क्योंकि इस उम्मीदवार ने नामांकन दर्ज करते समय अपनी संपत्ति के ब्योरें में बताया कि उनके पास कुल 1609 करोड़ रूपये की संपत्ति है।
कर्नाटक के एन नागाराजू (एमटीबी) ने अपने नामांकन में यह जानकारी दी है। वर्तमान में ये कर्नाटक में मंत्री भी हैं, नागाराजू की गिनती देश के सबसे अमीर नेताओं में से होती है। 72 वर्षीय नागाराजू ने सिर्फ क्लास 9वीं तक ही पढ़ाई की है।