देश में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, देश में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु, राजस्थान,केरल और कर्नाटक में कोरोना के पोसिटिव केस सबसे तेजी से बढे हैं
देश में शुक्रवार को कोरोना के 11,692 मामले सामने आए एवं इससे 25 से अधिक मौतें दर्ज की गयी। केंद्र सरकार ने कहा कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और बढ़ते मामले चिंता का विषय है। बीते दिनों दिल्ली में कोर्ट में मास्क के प्रयोग करने के निर्देश दिए गए थे और साथ ही कॉल करने पर दोबारा कोरोना से सतर्कता बरतने वाली कॉलर टोन सुनाई दे रही है।