हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। आज के इस कार्यक्रम को और अधिक खास बनाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। देशभर में जगह जगह पर इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई और करोड़ों लोगों ने कार्यक्रम को लाइव सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वें एपिसोड में कहा कि मेरे लिए मन की बात आस्था, पूजा और व्रत है। जैसे लोग भगवान की पूजा करने जाते हैं तो प्रसाद की थाली लाते हैं, मेरे लिए यह स्वरूप ही जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल के समान है।