पीटीआई के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान को कॉलर से पकड़कर घसीटते हुए कार में बैठाया, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाकिस्तान में भारी तनाव है अलग-अलग जगहों से हिंसा और आगजनी की खबरें आ रही हैं।
दंगाइयों ने आर्मी मुख्यालय का घेराव करके वहां भी तोड़फोड़ और आगजनी की है, पूरे देश की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है।