ओडिशा में 2 यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी की दुर्घटना में मृतकों की संख्या लगभग 300 हो गई है, इस हादसे में 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दुर्घटना में 2 यात्री ट्रेनों के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद तमिलनाडु और उड़ीसा में 1 दिन के शोक की घोषणा की गई है। शनिवार को राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।