केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस निर्णय के लागू होने के साथ ही अब श्रद्धालु मंदिर परिसर में न तो तस्वीरें ले सकेंगे और न ही वीडियो बना सकेंगे. ये फैसला श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने लिया है।
दरअसल, हाल ही में एक महिला ब्लॉगर द्वारा मंदिर परिसर में विवादास्पद वीडियो बनाया गया था, जिसके बाद लोगों की तीखी प्रक्रिया देखने को मिली थी, इसके बाद ही मंदिर समिति की ओर से यह सख्त कदम उठाया गया है।
बाबा केदार के भक्तों द्वारा इस निर्णय का स्वागत किया जा रहा है, इस निर्णय के आने के बाद लोग कह रहे हैं कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बचाये रखने के लिए ऐसे सख्त निर्णय अति आवश्यक हैं।