सैन्यभूमि उत्तराखंड के देहरादून निवासी लेफ्टिनेंट ईशान डेविड वाशिंगटन अपने पिता कर्नल संजय वाशिंगटन की ही नक्शे कदम पर चल निकले हैं। वह आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से पास आउट हुए हैं। उनकी बहन इशिका डेविड वाशिंगटन भी सेना में अफसर हैं। लेफ्टिनेंट ईशान बहन को अपनी प्रेरणा बताते हैं। कहते हैं कि मुझे बेहद गर्व महसूस होता है कि पिता और बहन की ही तरह आज फौज में अफसर बन गया हूं।
देहरादून निवासी लेफ्टिनेंट ईशान डेविड वाशिंगटन अपने पिता कर्नल संजय वाशिंगटन की ही नक्शे कदम पर चल निकले हैं। वह आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से पास आउट हुए हैं।
खास बात ये है कि लेफ्टिनेंट ईशान उसी सिख रेजिमेंट में कमीशन हुए हैं, जिसमें 32 वर्ष पूर्व उनके पिता कमीशन हुए थे। यही नहीं, उनकी बहन इशिका डेविड वाशिंगटन भी सेना में अफसर हैं। वह 2022 में ओटीए से पासआउट हुई। फिलहाल वह लेफ्टिनेंट हैं और उत्तर पूर्व में तैनात हैं।