लोकसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज ऋषिकेश में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उत्तराखण्ड आता हूं तो आपसे आशीर्वाद मांगने के साथ ही आप परिवारजनों के साथ पुरानी यादें भी ताजा कर लेता हूं।उन्होंने कहा कि कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बदरी विशाल के चरणों में हूं और यहां भी वहीं गूंज है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भाजपा की मजबूत सरकार ही है जिसने तीन तलाक के खिलाफ मजबूत कानून बनाया, यह भाजपा की सरकार ही है जिसने महिलाओं को संसद में आरक्षण दिया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया
उन्होंने कहा कि आज भारत में मजबूत सरकार है इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है। यह भाजपा की मजबूत सरकार ही है जिसने सात दशक बाद जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 समाप्त करने का साहस किया।