सैन्यभूमि उत्तराखंड का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
सैन्यभूमि उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के गांव चिरखून( नारायणबगड) के कीरत सिंह रावत आयु 24 वर्ष. पुत्र श्री भरत सिंह रावत 20 गढ़वाल रायफल के जम्मू कश्मीर में भारत माता की रक्षा करते हुए अचानक स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण वीर गति को प्राप्त हो गए
आज शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके गाँव लाया गया है।