यूं ही नही उत्तराखंड के वासियों को सबसे ईमानदारी व सरल कहा जाता है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं ऋषिकेश के वाहन स्वामी श्री धनेश कंडियाल जिन्होंने अपनी बस में छूटें लाखों के आईफोन को सकुशल वापस लौटा दिया। टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने बताया कि गत 28 अप्रैल को कंपनी की एक बस सुबह नौ बजे घनसाली चमियाला गई थी। बस में घनसाली के पटूड़ गांव के एक युवक का आईफोन गिर गया था। फोन स्विच ऑफ होने के कारण पता नहीं चल पा रहा था। 4 मई बुधवार को वह बस चारधाम के लिए ग्रीन कार्ड बनाने के लिए एआरटीओ कार्यालय लाई गई। वहां पर जांच के दौरान के बस की सीट के नीचे एक फोन फंसा मिला। बस स्वामी धनेश कंडियाल ने आईफोन का सिम निकालकर दूसरे फोन में लगाकर सिम में सेव एक नंबर पर बात की। रविवार को उक्त युवक को टीजीएमओ कार्यालय में बुलाया गया। फोन की पहचान करने पर उसे सुपुर्द कर दिया गया।