उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अब चारों धामों में मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पाएगा. सरकार मानती है कि मंदिर परिसर में मोबाइल के प्रयोग से यात्रा में व्यवधान पैदा हो रहा है. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अधिकारियों को चारधामों में कैंप करने को कहा है।
देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अधिक भीड़ आने की वजह से 5 दिनों में व्यवस्था काफी चरमरा गई थी. लिहाजा मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को अधिकारियों को यह निर्देश देने पड़े कि अधिकारी चारों धामों में ही कैंप करेंगे. सचिव स्तर के अधिकारियों को चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए लगातार कहा जा रहा है. ऐसे में अब शासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि चारधाम में मंदिरों के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के मोबाइल का प्रयोग नहीं होगा. राधा रतूड़ी की मानें तो मोबाइल प्रयोग करने से भी यात्रा में व्यवधान पैदा हो रहा है.