मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में विभिन्न विभागों हेतु चयनित 165 सहायक अभियंताओं एवं ऑडिट विभाग हेतु चयनित 05 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले समस्त कार्मिकों को बधाई एवं भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है!
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुख्य सेवक का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही मेरा प्रयास रहा है कि प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिले और हम इस “विकल्प रहित संकल्प” में सफल भी हो रहे हैं। नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद भर्ती परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो रही हैं और युवाओं को समान अवसर मिल रहे हैं। नकल माफियाओं की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है।
उन्होंने कहा कि हम सरकारी नौकरी के साथ ही प्रदेश के अन्य सेक्टरों में भी रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।