T20 विश्व कप जीतने के पश्चात वतन लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, प्रधानमंत्री ने दी जीत की बधा
भारतीय क्रिकेट टीम में बारबडोस में T20 विश्व कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आज प्रातः नई दिल्ली पहुँचने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की, इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
बीसीसीआई ने पोस्ट कर टीम इंडिया की हौसलाअफजाई के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है. बीसीसीआई ने कहा कि “टीम इंडिया ने आज पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. सर, हम आपके प्रेरणादायक शब्दों और टीम इंडिया को दिए गए सपोर्ट के लिए दिल से आभार जताते हैं. इस मौके पर टीम इंडिया को जय शाह और रोजर बिन्नी ने टीशर्ट सौंपी है.”