दुःखद: जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकी मुठभेड में शहीद हुआ सैन्यभूमि उत्तराखंड का लाल।
देहरादून: जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकी मुठभेड के दौरान देश ने अपना एक वीर सपूत खो दिया हैं।यह पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड के लिए भी दुख की घड़ी हैं।मुठभेड़ में मूलरूप से उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मण्डल निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए।इस मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।दीपक का परिवार इन दिनों देहरादून के कुँवावाला स्थित विडलास रिवर वैली सोसाईटी में रहता हैं।इन दिनों दीपक के माता पिता अपनी बेटी के पास केरल गये हुए थे,घटना की सूचना मिलने पर आज वह भी देहरादून लौट रहें हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकियों के ख़ात्मे को लेकर सुरक्षाकर्मियों द्वारा घाटी की पहाड़ियों और जंगलों सहित अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।इसी आपरेशन के तहत आज बुधवार को डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया।जहां सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई,इसी आतंकी मुठभेड़ में देहरादून निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गये।आपको बता दें कैप्टन दीपक 13 जून 2020 को सेना में कमीशन हुए थे।गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दून स्थित उनके घर लाया जाएगा।जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।