श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र में आयोजित किया गया “संवाद” कार्यक्रम।
पत्रकारिता विभाग में संवाद कार्यक्रम का आयोजन।
श्रीनगर (गढ़वाल)! हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र में पत्रकारिता विभाग की ओर से एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस संवाद कार्यक्रम में एनडीटीवी प्रॉफिट के वरिष्ठ पत्रकार निलेश कुमार मौजूद रहे। निलेश कुमार की ओर से पत्रकारिता के छात्र- छात्राओं के साथ संवाद किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में निलेश कुमार ने पत्रकारिता की बारीकियों से छात्रों को रूबरू कराया। उन्होंने कहां कि वर्तमान समय में फेल न्यूज़ का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में जरूरी हो गया है कि खबरों की परख तथ्यों के साथ की जाए । उन्होंने कहां कि, पत्रकारिता के छात्रों को अपने लेखन में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डिजिटल मीडिया के दौर में पत्रकारिता के छात्रों को पहले से ही तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है। मीडिया की मांग मल्टी टास्कर की है इससे आपको अपना खुद का डिजिटल स्टार्टप करने में सहायता मिलेगी। वहीं उन्होंने छात्र- छात्राओं के प्रश्नों का जवाब भी दिया। साथ ही इसके अलावा उन्होंने छात्रों को मीडिया के क्षेत्र में आगे बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया व अपने अनुभवों को साझा किया।
बात दें कि, वरिष्ठ पत्रकार निलेश कुमार पिछले ग्यारह वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे है उन्होंने देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान एनडीटीवी प्रॉफिट, टीवी9 भारतवर्ष, अमर उजाला,हिंदुस्तान, प्रभात खबर में काम किया है।

वहीं इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमिता ने किया। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार निलेश कुमार तथा उनके अन्य साथियों का अभिवादन किया। उन्होंने कहां कि, निश्चित रूप इस संवाद कार्यक्रम से हमारे पत्रकारिता विभाग के छात्रों को नयी सीख मिलेंगी। तथा छात्रों के आगे आने वाले भविष्य में पत्रकारिता की ये बारिकियां व वरिष्ठ पत्रकार निलेश कुमार के द्वारा साझा किए गए अनुभव काम आएंगे।
इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र के निदेशक, डॉ.सुधांशु जायसवाल,राजेन्द्र सिंह नेगी,डॉ. देवेंद्र फर्स्वाण,अरुणा रौथाण,टूर एंड ट्रेवल्स ब्लॉगर गौरव भारद्वाज,दर्पण खुराना व पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र के समस्त छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।