श्रीनगर(गढ़वाल) : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाकर व पौधारोपण कर मनाया गया “वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे”
श्रीनगर (गढ़वाल): हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र में पत्रकारिता विभाग की ओर से पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे मनाया गया।
इस मौके पर पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र के छात्र- छात्राओं द्वारा पौधारोपण एवं साफ-सफाई व स्वछता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पत्रकारिता विभाग के छात्र -छात्रोंओं ने प्लास्टिक की बोतलों को एकत्रित कर साज -सज्जा की एवं प्लास्टिक का पुनः उपयोग करने और इसे पर्यावरण से दूर रखने के तरीके के विषय पर चर्चा की। इन प्लास्टिक की बोतलों को पुनः उपयोग करने पर बल देते हुए छात्र – छात्राओं ने इन्हें पेंट कर उनमें मिट्टी भर के पौधें लगाने का कार्य किया तथा पड़े- पौधों की रक्षा का प्रण भी लिया। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र के निदेशक, डॉ० सुधांशु जायसवाल ने कहा कि प्लास्टिक जैविक रूप से विघटित नहीं होता, यह बस छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाता है। प्लास्टिक से निकलने वाले जहरीले रसायन हमारे पर्यावरण, हमारे खाद्य आपूर्ति और अंततः हम तक पहुँच जाते हैं। एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक को कम करना हमारे समय की सबसे बड़ी पर्यावरणीय चुनौतियों में से एक है, जिसके लिये हमारे विभाग के छात्र- छात्राएं प्लास्टिक के पुनः उपयोग पर कार्य कर रहे हैं तथा जागरूकता फैला रहे हैं। इसके लिए हम अपने विद्यार्थियों की सराहना करते हैं। इस इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमिता ने छात्र- छात्राओं को पुनः प्लास्टिक के उपयोग पर सुझाव दिए तथा उनके संरक्षण में ही यह कार्य छात्र – छात्राओं के द्वारा किए जा रहे है। उनका कहना है कि पत्रकारिता के छात्रों को केवल अपने लेखन या सोशल मीडिया के माध्यम से ही जन संदेश नहीं देना है बल्कि पर्यावरण के लिए धरातल पर भी काम करना है। वहीं इस अवसर पर डॉ. साकेत भारद्वाज, डॉ. हर्षवर्धणी शर्मा, डॉ. देवेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, अरुणा रौथाण एवं पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।