दर्शकों को खूब भा रहा लोकगायक विवेक नौटियाल व दीपा नगरकोटी का गीत “कोटि सिलै द्या”, पति-पत्नी के मधुर संवाद पर आधारित है यह लोकगीत।
हाल ही में रिलीज हुआ उत्तराखंड के युवा लोकगीत विवेक नौटियाल व दीपा नगरकोटी का गीत “कोटि सिलै द्या” दर्शकों को खूब भा रहा है।
यूके फिल्म्स स्टूडियो के बैनर तले रिलीज हुआ यह गीत उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल के ग्रामीण परिवेश में पति-पत्नी के मध्य होने वाली मीठी बातचीत को दर्शाता है , जिसमे पत्नी द्वारा अपने छोटे भाई की शादी के लिए नए वस्त्रों को सिलवाने हेतु अपने पति ने आग्रह किया जाता है जिसमे दोनों पति-पत्नी में मध्य हुई इस बातचीत को गीत के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इस गीत के निर्माता मुकेश सती व निर्देशक सोहन चौहान है। गीत के विडियो में श्रीकांत सिंह व शिवानी भंडारी द्वारा सुंदर अभिनय किया गया है। इस गीत के बोल स्वयं गायक विवेक नौटियाल ने लिखे है । गीत में संगीत राकेश भट्ट एवं पवन गुसाईं व रिदम सुभाष पांडे जी द्वारा दिया गया है। रिकॉडिंग केदार स्टूडियो में की गई है व सिनेमेटोग्राफी व एडिटिंग नवी बर्त्वाल द्वारा की गई है।
इस गीत के वीडियो को आप यूके फिल्म्स स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।