मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UKD के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन पर उनके ऋषिकेश स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के निधन पर उनके ऋषिकेश स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।