श्रीनगर(गढ़वाल): हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया विश्वविद्यालय का 51वां स्थापना दिवस।
श्रीनगर (गढ़वाल)! हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में 51वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एम एस नेगी,कुलसचिव प्रो.एन एस पंवार व विभिन्न संकाय अध्यक्षों के द्वारा स्व. हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया। जिसके बाद इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड की ओर से विश्वविद्यालय के बिरला परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के खेल प्रांगण में दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल गढ़वाल विश्वविद्यालय के 6 प्रोफेसर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहां कि, आज का दिन हमारे विवि लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन विवि स्थापना हुई थी। इस अवसर पर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहाँ कि, हमारे विवि के 6 वैज्ञानिकों को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा जारी की गई सूची में शामिल किया गया है। उन्हें सम्मानित करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। वहीं कुलसचिव प्रो. एन एस पंवार ने कहां कि, विश्विद्यालय में आज तमाम सुविधाएं है। और विवि आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
आपको बता दें। कि, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा यह सूची बनाई जाती है। जिसमें वैज्ञानिकों को उनके शोध पत्रों और पेटेंट के आधार पर स्थान दिया जाता है। इस प्रतिष्ठित सूची में गढ़वाल विश्वविद्यालय के टिहरी परिसर के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर आरसी रमोला, श्रीनगर के चौरास परिसर के पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर आर के मैखुरी, बिरला परिसर के बायोकेमिस्ट्री विभाग की डॉ मनीषा निगम, जंतु विज्ञान विभाग के प्रो एन के अग्रवाल और फार्मा विभाग के दो प्रोफेसर, डॉ अजय सेमल्टी और डॉ भूपेंद्र को इस सूची में जगह मिली है।
वहीं इस अवसर पर गढ़वाल विवि में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत क्रीड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें रस्ता कस्सी तथा बॉलीबॉल प्रतियोगिएं आयोजित की गई। जिसमें रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में शिक्षा संकाय की महिला वर्ग तथा पुरुष वर्ग की दोनों टीमों ने जीत हासिल की। यह मुकाबला वाणिज्य संकाय तथा शिक्षा संकाय के बीच खेला गया था। वहीं नॉन टीचिंग की ओर से टीम ए और टीम बी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम ए ने जीत हासिल की। इसके बाद बॉलीबाल के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें जिसमें महिला वर्ग में शिक्षा संकाय की बी टीम ने जीत हासिल की। वहीं पुरुष वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला शिक्षा संकाय तथा वाणिज्य संकाय के बीच खेला गया। जिसमें शिक्षा संकाय ने जीत हासिल की। वहीं नॉन टीचिंग स्टॉफ प्रतियोगिता टीम ए और बी के बीच खेला गया। जिसमें टीम बी ने जीत हासिल की। इस आयोजित खेल प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों की कुल 8 टीमों ने रस्साकशी में प्रतिभाग लिया, जबकि वॉलीबॉल में 11 शामिल हुईं। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव प्रो. एन एस पंवार,परीक्षा नियंत्रक प्रो.जय सिंह चौहान, प्रो. मंजुला राणा, प्रो. एस सी भट्ट,प्रो. आर के मैखुरी, प्रो.राकेश डोडी, प्रो.वाई पी रेवानी,समस्त संकाय अध्यक्ष,विभागाध्यक्ष,शिक्षक, कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी, छात्र संघ के अध्यक्ष जसवंत राणा एवं समस्त छात्र पदाधिकारी एवं विवि के छात्र- छात्राएं आदि मौजूद रहे।