अब आप भी पिरूल से कमा सकते हैं पैसा, पिरूल लाने पर सरकार देगी पैसा
पिरुल लाओ, पैसा पाओ योजना अब 50 रुपये प्रति किलो मिलेगा।
प्रदेश के जंगलों को आगे से बचाने के लिए सरकार ने अब पिरूल को एकत्र करने की योजना को प्रोत्साहित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पिरूल लाओ, पैसा पाओ योजना मिशन पर काम शुरू हो गया है। इसके तहत पिरूल खरीद का मूल्य भी तीन से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे और जंगलों को आग से बचाने के लिए उन्होंने खुद पिरूल एकत्र किए। उन्होंने कहा कि पिरूल की सूखी पत्तियां वनाग्नि का सबसे बड़ा कारण होताहै। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह अपने आसपास के जंगलों को बचाने के लिए युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर पिरूल एकत्र करने का बड़े पैमाने पर अभियान चलाएं। सरकार ने पिरूल लाओ, पैसे पाओ मिशन पर भी काम तेज कर दिया है। इस मिशन का संचालन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर रहा है। इसके लिए 50 । करोड़ का कार्ल्स फंड बनाया गया है। अभी तक सरकार तीन रुपये प्रति किलो की दर से पिरूल लेती थी, जिसे बढ़ाकर 50 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है।